ममता ने कहा कि अगर बंगाल की जनता की भलाई के लिए प्रधाानमंत्री मुझसे अपना पैर छूने के लिए भी कहते हैं, तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरा अपमान नहीं होना चाहिए…
जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता सरकार और केंद्र सरकार के बीच रार देखने को मिल रही है। कल पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर उस समय विवाद हो गया था जब बैठक में ममता करीब 30 मिनट देरी से इसमें भाग लेने पहुंची थी।
इसके बाद सीएम ममता बनर्जी घिरतीं जा रही हैं। भाजपा के तमाम नेताओं ने ममता के व्यवहार की निंदा की है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
हालांकि अब ममता ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम से बात करने के बाद ही वो दीघा के लिए रवाना हुई थीं।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत केंद्र सरकार से हजम नहीं हो रही है। उन्होंने आगे यहां तक कह डाला है कि मैं बंगाल की जनता के लिए प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए भी तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : ट्रायल के तौर पर छप रहे हैं 100 रुपये के एक अरब नोट, जानिये क्यों
यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद ने निर्माण की दिशा में बढ़ाया एक और कदम
बंगाल की मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए पूछा कि “साइक्लोन पर समीक्षा बैठक अगर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होनी थी, तो बीजेपी नेताओं और राज्यपाल को बुलाया गया।
मैंने अपमानित महसूस किया।” साइक्लोन से हुए नुकसान पर पीएम मोदी के साथ बैठक में हिस्सा ना लेने के सवाल पर बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने मेरा अपमान किया। मेरी छवि बिगाड़ने के लिए ट्वीट किया गया।
ममता ने आगे कहा कि हार नहीं पचा पा रहे हैं इसलिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बैठक में देर से पहुंचने और जल्दी निकल जाने के विवाद पर कहा कि गुरुवार को ही मेरा कार्यक्रम तय हो गया था।
उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे के बारे में देर से पता चला। उधर ममता ने इस दौरान कहा कि लड़ाई मुझसे है, मेरे अधिकारियों से नहीं है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की ओर से केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि जितना संभव हो सके मेरे अधिकारियों के इन सबसे दूर रखा जाए और एक्सटेंशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि तबादले के ऑर्डर को कैंसल किया जाए।
इतना ही नहीं देर से पहुंचने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कलाईकुंडा में उन्होंने 20 मिनट तक पीएम का इंतज़ार किया। उन्होंने कहा, कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि मेरी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग है।
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और मीटिंग से बाहर निकली। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह शनिवार को राज्य में यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगी।