Wednesday - 30 October 2024 - 12:56 PM

ममता ने किसे बताया नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। पुरुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष को डराने और धमकाने के लिए बीजेपी आईटी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने फर्जी खबरें फैलाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। बीजेपी नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने (बीजेपी) बिरसा मुंडा का अपमान किया. वे कहते हैं कि बंगाल, लेकिन वे वोट के लिए कंगाल हैं।

ये भी पढ़ें: शिवराज बोले- शराब माफियाओं को पूरी तरह समाप्त करेंगे 

ममता ने बीजेपी पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी ने लोकसभा में भाजपा के लिए मतदान किया लेकिन क्या आपका सांसद आपसे मिलने जाता है? क्या उन्होंने आपको कुछ दिया है? वे चुनाव से पहले झूठे वादे करेंगे और एक बार चुनाव खत्म हो जाएगा तो वे भाग जाएंगे. बंगाल में बीजेपी मैदान में कम, मीडिया की में अधिक है।

ये भी पढ़ें: सेहत के लिए कितना फायदेमंद है मोटा अनाज?

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का वादा किया था, क्या आप में से किसी को भी मिला है? बंगाल में दंगाबाज बीजेपी को नहीं चलने देंगे। ममता ने एक्ट्रेस सयोनी घोष को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक्ट्रेस सयोनी घोष को कैसे धमकाया।

ये भी पढ़ें: अचानक यूपी में क्यों बैकफुट पर दिखाई देने लगी है भाजपा ?

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अगर बंगाली फिल्म उद्योग से किसी को धमकाने या छूने की हिम्मत करती है तो हम देख लेंगे। सयोनी घोष मेरी ग्रैंड बेटी की तरह हैं। आपको बता दें कि बीजेपी नेता तथागत रॉय ने सयोनी घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी से जो लोग बीजेपी में जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं, लेकिन हम अपना सिर बीजेपी के सामने नहीं झुकाएंगे। राजनीति पवित्र विचारधारा और दर्शन है, कोई व्यक्ति कपड़े तो रोज बदल सकता है, लेकिन विचारधारा नहीं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में टीएमसी के कई नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम सुवेंदु अधिकारी का है। उनके विधानसभा नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने इस बार चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता की चुनौती स्‍वीकार करते हुए कहा है कि वह उनको 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे नहीं तो राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com