जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में कांग्रेस की रार अब तक खत्म नहीं हुई है। कहा जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देकर कुछ हद तक स्थिति को संभाल लिया गया था लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी अब भी कायम है।
दरअसल अमरिंदर सिंह ने 21 जुलाई को सभी विधायकों को खाने पर बुलाया है लेकिन पंजाब कांग्रेस के नये अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अभी तक बुलावा नहीं भेजा गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंचकूला में खाने पर बुलाया है। इस लंच में सभी विधायकों, सांसदों को बुलाया गया है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की ‘वार्म वैक्सीन’ बनाने के करीब पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक
उधर इसपर नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं रविवार रात से लेकर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई नहीं दी है।
यह भी पढ़ें :कर्नाटक : नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष का ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें : कैडबरी की चॉकलेट में बीफ की क्या है सच्चाई?
दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने पर ट्वीट किया है और केंद्रीय आलाकमान का शुक्रिया अदा किया।
Will work along every member of Congress family in Punjab to fulfil the mission of #JittegaPunjab as a humble Congress worker to Give Power of the People Back to the People through the #PunjabModel & High Command’s 18 Point Agenda … My Journey has just begun !!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 19, 2021
बता दें कि कल रात तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें : …तो पेगासस के जरिए हुई इन पत्रकारों की जासूसी!
यह भी पढ़ें : IND vs SL ODI : भारत की जीत के ये रहे हीरो
इसके साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वक्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाये गया है। इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए है। इसमें संगत सिंह गिलजियां, कुलजीत नागरा, पवन गोयल और सुखविंदर डैनी का नाम शामिल है।