जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुछ दिनों पहले किसानों के लिए दिया ‘लठ से किसानों का इलाज’ वाला बयान दिया था। फिलहाल उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है और इस पर किसानों से माफी भी मांगी है।
मुख्यमंत्री खट्टर के इस बयान का खूब विरोध हुआ था। इस बयान को लेकर उन्होंने पंचकूला में कहा, “मैं अपना बयान वापस लेता हूं। मैं समाज में किसी भी तरह के टकराव को बढ़ावा नहीं देना चाहता।”
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था, “उठालो लठ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे” उन्होंने यह विवादित बयान तब दिया था जब वह भाजपा के किसान विंग के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे, जो अनाज खरीद शुरू करने के लिए धन्यवाद देने के लिए उनके सरकारी आवास पर आए थे।
यह भी पढ़ें : नोटिस के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
यह भी पढ़ें : सलाहकार अफसर और योगी सरकार
यह भी पढ़ें : …तो देश छोड़कर नेपाल भाग गया आशीष मिश्रा ?
यह भी पढ़ें : रणजीत सिंह हत्याकांड में गुरुप्रीत राम रहीम दोषी करार
रविवार को सामने आए वीडियो में खट्टर ने कहा, ” कुछ नए कृषि समूह हैं जो हाल ही में सामने आए हैं। हमें उनका समर्थन करना है।”
उन्होंने कहा, उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या अधिक नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ। उठा लो डंडे। जब डंडे उठाओगे तो जेल जाने की परवाह मत करो, दो चार महीने रह आओगे तो बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे।
खट्टर के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी निंद की तो वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस बयान को आधा काटने के बाद फैलाया गया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत
यह भी पढ़ें : BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट