Saturday - 26 October 2024 - 10:19 AM

अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर को गिरफ्तार किया है।

ईडी ने गुरुवार देर शाम को भूपिंदर को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार अवैध रेत खनन मामले में ईडी ने हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

ईडी ने उनसे करीब 7 से 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद देर शाम ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रात में ही भूपिंदर हनी को मेडिकल जांच के बाद अस्पताल भेजा गया। ईडी आज भूपिंदर हनी को अदालत में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें :  ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला

यह भी पढ़ें :  लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत 

पिछले दिनों ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी और संदीप सिंह के घरों पर दो दिन तक रेड की थी। ईडी ने हनी और संदीप के करीबी एक सरपंच के घर भी रेड की थी। इस रेड में केंद्रीय सुरक्षा बलों की सहायता ली गई थी।

ईडी के अधिकारियों को रेड में 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी, 10 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, सोना और संपत्ति के कई दस्तावेज जब्त किए थे।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते हुए जब रेत खनन का मुद्दा उठा था तो साल 2018 में इसको लेकर रोपड़ थाणे में मामला दर्ज किया गया था।

यह मामला ठेकेदार कुदरत दीप सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया था। जब इस मामले की जांच की गई तो छानबीन में 24 लोगों के नाम सामने आए जिनके ऊपर अवैध तरीके से रेत खनन करके करोड़ों रुपए कमाने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को ट्विटर पर किया ब्लॉक तो गवर्नर ने इस तरह दिया जवाब

यह भी पढ़ें : 57 देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट: WHO

यह भी पढ़ें : योगी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा

इसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के यहां छापा किया। ईडी के छापे के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा था कि मुझे पता चला है कि ईडी ने कहा है कि पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना, यह छापेमारी बदले को दर्शाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com