जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है और उनको राहत नहीं मिली है। दरअसल केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर अब तक फैसला नहीं आया है और उनकी याचिका पर फैसला पांच जून को सुनाया जायेगा।
ऐसे में उनको वापस जेल जाना होगा और केजरीवाल को कल 2 जून को ही तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करना होगा। बता दें कि केजरीवाल को इससे पहले दस मई को चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने जेल से बाहर आने के लिए जमानत दे दी थी और वो रिहा हो गए थे लेकिन उनकी जमानत दो जून को खत्म हो रही है। ऐसे में उनको अब रविवार को सरेंडर करना होगा।
केजरीवाल ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए सात दिन और अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाया था लेकिन अब उनको राहत नहीं मिली है।
शनिवार को इस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया। इस दौरान दोनों तरफ से बहस देखने को मिली और दोनों पक्षों की लंबी-चौड़ी दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने कहा कि सुनवाई पूरी हो गई है।
अब अदालत 5 जून को अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगा। ऐसे में केजरीवाल को अब कल सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (2 जून) तिहाड़ जेल लौटना है।