जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे लखनऊ में होगी. सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत के बाद यह उनकी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
उधर, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव शामिल हुए. इस दौरान खरगे ने कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह हमारे देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है. हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने वाला चुनाव है. हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है नहीं तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे.
यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन
गौरतलब है कि जब दिल्ली के सीएम तिहाड़ जेल में बंद थे तब इंडिया गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव शामिल हुए थे. विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को अखिलेश यादव सवालों के कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. यूपी में अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.