न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले बजट पर बड़ा चुनावी बयान दिया है, जिसके बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र की मोदी सरकार एक फरवरी को आम बजट पेश करेगी।
माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मोदी सरकार बजट चुनावी बजट बनाने की कोशिश कर सकती है और लोक लुभावने वादे करके वोटरों को अपने पक्ष में कर सकती है। पहले खबर आ रही थी कि आम आदमी पार्टी इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
हालांकि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने हम वोटिंग से ठीक पहले आने वाले आम बजट का विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, एक फरवरी को जो बजट आएगा, उसमें जो घोषणाएं की जाएंगी उससे लोगों पर असर पड़ सकता है। इसीलिए इसके लिए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देने के लिए दबाव बन रहा था। लेकिन वो इसे लेकर सहमत नहीं हैं।
बजट को लेकर मोदी सरकार पर दिल्ली के लिए बजट देने का दबाव बनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,“हम चाहते हैं कि 1 फरवरी को ही बजट आए, हम ये भी चाहते हैं कि दिल्ली के विकास के लिए खूब सारी घोषणाएं की जाएं। हम सभी लोग चाहते हैं कि पॉल्यूशन कम होना चाहिए। सभी पार्टियां कहेंगी कि हम दिल्ली के ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करेंगे। हर पार्टी कहेगी कि मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। हर पार्टी कहेगी कि यमुना साफ होनी चाहिए। इसीलिए इन सभी के लिए फंड जारी होना चाहिए।”