जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्लीः दिल्ली की हवा इस वक्त जहरीली हो चुकी है. लोगों को स्वास्थ्य संबंध परेशानियां भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार आज एक बड़ी बैठक करने वाली है. हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया, लेकिन उसमें प्रदूषण को लेकर कोई बात नहीं की. अपने संदेश में बस उन्होंने बोनस का घोषणा कर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर जानकारी दी. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘ हम दिल्ली सरकार के ग्रुप बी नॉन गैजेटेड (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7,000 रुपये बोनस के रूप में प्रदान करेंगे. वर्तमान में, लगभग 80,000 ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी दिल्ली सरकार के साथ काम कर रहे हैं. इस बोनस को प्रदान करने के लिए कुल 56,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.”
दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा
अपना वीडियो संदेश की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार में काम करने वाला कर्मचारी मेरा परिवार है. आज मैं उनके लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में जिस सेक्टर में भी काम किया है, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक सर्विसेज में जितने भी शानदार काम किए हैं, उन सब में इन कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. एक सरकार के तौर पर हमने अपने सभी कर्मचारियों का खास ध्यान रखा है.’
बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने भी हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया था. उनके वार्षिक डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में औसतन एक्यूआई 437 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-विराट कोहली को रिकॉर्ड शतक के बाद मिला स्पेशल बर्थडे गिफ्ट
सोमवार को दिल्ली वालों की सुबह दमघोंटू हवा के साथ हुई है. दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ पर 402, लोधी रोड पर 388 एक्यूआई, सिरीफोर्ट पर 436 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज पर 447 एक्यूआई, आनंद विहार पर 999, पटपड़गंज पर 471 और नए मोती बाग पर 488 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है.