जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में वहां कांग्रेस दोबारा वापसी करने का सपना देख रही है। इसके लिए उसने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इसी को ध्यान में रखकर प्रशांत किशोर पंजाब में फिर से वापसी करते नजर आ रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने सोमवार चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना मुख्य सलाहकार बनाया है।
जरूरी बात यह है कि पिछले विधान सभा चुनाव में भी चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की मदद की थी और वहां पर सत्ता में कांग्रेस लौटी थी।
ये भी पढ़े : प्रियंका के असम दौरे से कांग्रेस को कितना होगा फायदा
ये भी पढ़े : ‘व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ!’
ये भी पढ़े : भाजपा विधायक का आरोप, कहा-चंद्रशेखर की हत्या में शाामिल थे नेहरू
प्रशांत किशोर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया है और बताया है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मुख्य सलाहकार के तौर पर मेरे साथ जुड़ गए हैं।
Happy to share that @PrashantKishor has joined me as my Principal Advisor. Look forward to working together for the betterment of the people of Punjab!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 1, 2021
पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। उधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और बताया है कि प्रशांत किशोर को कैबिनेट मिनिस्टर की रैंक (संबंधित भत्तों सहित) और एक रुपये का टोकन मानदेय मिलेगा।
ये भी पढ़े : फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, यहां जाने नई लिस्ट
ये भी पढ़े : 120 सालों में दूसरी बार रही सबसे गर्म फरवरी
ये भी पढ़े : क्या इस स्टार की मौत में उद्धव के मंत्री का है हाथ
प्रशांत किशोर की नियुक्ति को लेकर कई अटकले लग चुकी है। दरअसल प्रशांत पिछले छह माह से अधिक समय से सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस सरकार के साथ काम कर रहे हैं। इसके बाद से लगने लगा था कि वो दोबारा कांग्रेस के साथ पंजाब में जुड़ सकते हैं।
https://twitter.com/CMOPb/status/1366349084672417797?s=20
साल 2017 में पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था और 117 में से 77 सीट जीतकर पंजाब में अपनी सरकार बनायी थी। ऐसे में प्रशांत किशोर के दोबारा कांग्रेस के साथ आने से बड़ा फायदा हो सकता है।
ये भी पढ़े : मोदी की तारीफ में क्या बोले आजाद?
ये भी पढ़े : राम मंदिर निर्माण : अब तक इतने करोड़ इकट्ठा हुआ चंदा
बता दें कि प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ फिलहाल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार की योजना का काम संभाल रही है।
प्रशांत किशोर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी के लिए भी चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।