जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना चल रहा है और जाड़े का मौसम दस्तक दे रहा है लेकिन अब भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है जबकि यूपी के कई शहरों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई है और तापमान में गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को हालात ऐसे हो गए यानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में और बारिश का अनुमान जताया है. इस बीच, मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर उत्तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग को बंद करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें-इंडियन के इस कंपनी ने दी कर्मचारियों को छुट्टी, कहा 11 दिन करे खुब मस्ती…
ये भी पढ़ें-Railway: अब ट्रेन में आसानी से मिल सकेगी सीट, रेलवे लाया नया डिवाइस
देशभर में भारी बारिश का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में लगातारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अभी वर्षा जारी रहेगी ।अब एक बार फिर से कुछ राज्यों में मौसम बदलने जा रहा है और जमकर बारिश का अनुमान जताया गया है।
पिछले महीने यूपी में बारिश का कहर टूटा था । इतना ही नहीं यूपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर तबाही का मंजर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद में सौ से ज्यादा गाडिय़ां डूब गई थी जबकि कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी । इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया । फिरोजाबाद के बौद्ध आश्रम के एक मोहल्ले में खड़ीं 100 से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गईं थी ।