जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय जल्द ही एक ऐसा कानून लाने जा रहा है जिससे आप भी पैसे कमा सकते हैं। इसके कानून के तहत आपको फोटो मंत्रालय को भेजना होगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर फोटो किसकी भेजनी होगी जिसका पैसा परिहवन मंत्रालय द्वारा बनाए जा रहे इस कानून के तहत मिलेगी।
आपने यह अक्सर देखा होगा कि नो-पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करना भारत में आम बात है जिसकी वजह से कई बार तो जाम तक लग जाता है, जिससे लोग बेबस हो जाते हैं और बहुत लोग इस घटना पर करवाई भी चाहते हैं लेकिन अब केंद्र सरकार ऐसे लोगों को पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर देने जा रही है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ऐसा कानून लाया जाएगा जिससे बीच सड़क या नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की समस्या का समाधान किया जा सके।
परिवहन मंत्री के अनुसार केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाएगी जिससे जो को सड़क पर खड़ी होगा उस गाड़ी का दूसरा शख्स मोबाइल से फोटो क्लिक करके उसे भेज देगा तो दूसरे शख्स को इसका लाभ मिलेगा। यानि कि अगर गाड़ी वाले का 1000 रुपए का जुर्माना होगा तो फोटो भेजने वाले को 500 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। नितिन गडकरी ने बताया कि इससे पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। लोग अपना घर तो बड़ा बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं।