Sunday - 27 October 2024 - 4:36 PM

23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल की तस्वीर साफ

लखनऊ। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैचों के अंतिम दिन डालीगंज क्रिकेट क्लब और एनसीसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

चौक स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में लीग मैचों के बाद लवकुश नगर गौरी वारियर्स, पीएमसी, टाइगर क्लब, एमएमबी सीतापुर, एनएचबी, एनसीसी, रायल स्पोर्टिंग बहराईच व डालीबाग क्लब ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पहले मैच में डालीगंज क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच अनिल के अर्धशतक से गोण्डा टाइटंस को 52 रन से हराया। डालीगंज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। अनिल ने 32 गेंदों पर 2 चौके व 9 छक्के से 75 रन जोड़े।

गोण्डा टाइटंस से गोविंद को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में गोण्डा टाइटंस निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 92 रन ही बना सका। अन्नू व गोविंद ने 26-26 रन जोड़े। डालीगंज क्रिकेट क्लब से विशाल व रौनक को दो-दो विकेट की सफलता मिली। बेस्ट कैच का पुरस्कार डालीगंज क्लब के अभिषेक को मिला।

दूसरे मैच में भी गोण्डा टाइटंस को हार मिली। यह मैच एनसीसी ने आठ विकेट से जीता। गोण्डा टाइटंस ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में एनसीसी ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच आयुष ने मात्र 18 गेंदों पर 1 चौके व 10 छक्के से 65 और हिमांशु ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेस्ट कैच का पुरस्कार एनसीसी के रोनित को मिला।मैन ऑफ द मैच एनसीसी के आयुष को वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि व चौधरी वीर सिंह, कर्मचारी नेता रूपेश वाल्मीकि ‘पिंटू’ सहित अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी ने पुरस्कार प्रदान किया।

अंत में क्वार्टर फाइनल की तस्वीर साफ करने के लिए खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में लवकुश नगर स्ट्राइकर्स ने निरालानगर क्लब को और डालीबाग क्लब ने लवकुश नगर स्ट्राइकर्स को हराया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com