Monday - 24 February 2025 - 10:33 AM

कुंभ में चलेगा सफाई अभियान, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी

  • महाकुम्भ में बनेगा स्वच्छता का महा रिकॉर्ड, 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ चलाएंगे स्वच्छता का महाभियान
  • सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर सोमवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता का वैश्विक महा कीर्तिमान स्थापित करने का होगा प्रयास
  • 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी महाकुम्भ मेला क्षेत्र के चार जोन में चलाएंगे स्वच्छता का महाभियान
  •  प्रयाग, झूंसी, अरैल व सलोरी/नागवासुकी क्षेत्र में एकसाथ हजारों की तादात में स्वच्छता कर्मी करेंगे सफाई, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने का होगा प्रयास
  •  300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों द्वारा इससे पहले गंगा की सफाई का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का किया जा चुका है प्रयास, दो अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड के अटेंप्ट भी होंगे जल्द

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ-2025 एक ओर भव्यता, दिव्यता और सनातन के पुरातन वैभव के साथ आधुनिकता के समावेश के लिए चर्चाओं में है, वहीं स्वच्छता के लिहाज से भी प्रतिदिन नए प्रतिमान गढ़ रहा है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर महाकुम्भ में जिस तरह स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए महाकुम्भ को स्वच्छ महाकुम्भ की संज्ञा दी गई है, उसे सोमवार को नए क्षितिज पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़े : तेलंगाना की सुरंग में फंसे 8 मजदूर, खतरे में पड़ी जिदंगी

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार (24 जनवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एकसाथ 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। इसके अंतर्गत, स्वच्छता का महा रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़े : Champions Trophy, IND vs PAK : कोहली के आगे PAK का सरेंडर, जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब भारत

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व महाकुम्भ में ही गंगा की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अटेंप्ट भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा किया जा चुका है जिसके अंतर्गत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों द्वारा एकसाथ तीर्थराज प्रयाग के विभिन्न गंगा घाटों पर एकसाथ नदी की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया था। इसके साथ ही, दो अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेंप्ट्स भी जल्द ही किए जाएंगे।

चार जोन में एक साथ चलेगा सफाई का महाभियान

कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे महा अभियान का आगाज 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में होगा। एक साथ कुल 4 जोन में हजारों की तादात में स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। जोन-1 के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र के हेलिपैड पार्किंग-सेक्टर 2, जोन-2 के अंतर्गत सलोरी/नागवासुकी क्षेत्र के भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, जोन-3 के अंतर्गत झूसी क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड एवं हरिश्चंद्र घाट-सेक्टर 5 व 18 तथा जोन-4 के अरैल क्षेत्र के चक्रमाधव घाट-सेक्टर 24 (पॉन्टून नं. 26 के पास) एकसाथ स्वच्छता का महाभियान चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com