Saturday - 2 November 2024 - 6:22 AM

26 मई को होगी CLAT की परीक्षा, जानें सिलेबस

न्यूज डेस्क

अगर आप एक अच्छे अधिवक्ता बनना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। देश में कानून के 21 राष्ट्रीय विद्यालयों में पोस्टग्रैजुएट डिग्री प्रोग्रामों के लिए 26 मई को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन हो रहा है। पेपर पैटर्न को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किये गये है। हालांकि, परीक्षार्थियों को सवालों का जवाब सोझ समझकर देन चाहिए जिसमे वो नेगेटिव मार्किंग से बच सके। एक प्रश्न का जवाब गलत होने पर 0.25 (एक चौथाई) अंक कट जाएंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करनी चाहिए।

जाने क्या क्या आएगा

इंग्लिश

क्लैट के पेपर में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और ग्रैमर से संबंधित 40 सवाल होते हैं, जो कि 40 नंबरों के होंगे. परीक्षार्थियों को पिछले दो सालों से पेपर के ट्रेंड को देखते हुए ग्रैमर, कहावतें, पर्यायवाची, शब्दार्थ आदि पर ज्यादा ध्यान चाहिए।

गणित

यह एक ऐसा सेक्शन है जिसमें क्लैट के ज्यादातर अभ्यर्थी कमजोर पडते हैं। यह गेम चेंजर भी है क्योंकि यह 20 मार्क्स कैरी करता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि 10 से 12 नवंबर इस सेक्शन से मिल जाएं। सारे सवाल बुनियादी गणित पर आधारित होते हैं। साल 2017 में ज्यादातर सवाल अंकगणित से पूछे गए थे लेकिन साल 2018 का पेपर संतुलित था जिसमें प्रतिशतता, अनुपात, टीडीएस, बीजगणित, संख्या पद्धति आदि से सवाल पूछे गए थे।

लॉजिकल रीजनिंग

यह स्कोरिंग सेक्शन होता है इस सेक्शन में 40 सवाल होते हैं। पिछले सालों में आए पेपर को लिहाज से ऐनालिटिकल रीजनिंग पर होता है। वहीं दो तीन सवाल वर्बल रीजनिंग से होते हैं।

जनरल नॉलेज

वैसे इस सेक्शन में ज्यादातर सवाल अब तक करंट अफेयर्स से पूछे गए हैं। इस पेपर में जनरल नॉलेज एंड कंरट अफेयर्स 50 अंक का पूंछा जाता है जो कि काफी महत्वपूर्ण है। क्लैट में करंट अफेयर्स हमेशा गतिशील होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप और चीजों को छोड़ दें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों, पुरस्कार, खेल कार्यक्रमों, किताब और उनके लेखकों के बारे में पढ़कर आप इसमें अच्छे अंक हांसिल कर सकते है।

लीगल ऐप्टिट्यूड

इस सेक्शन में कानूनी तार्किकता और ज्ञान से संबंधित सवाल होते हैं। लीगल रीजनिंग के सवालों का जवाब प्रिंसिपल और दिए गए फैक्ट्स के आधार पर होना चाहिए। आपको सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल के दिनों में दिए गए कुछ ऐतिहासिक फैसलों पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com