जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर ओ स्थित प्रतिष्ठित सिटी मोंटेसरी स्कूल में बुधवार को 9वीं का छात्र आतिफ सिद्दीकी क्लास में अचानक से बेहोश हो गया. टीचर्स उसे पास के ही अस्पताल में लेकर गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है.
हालांकि मृतक छात्र के पिता ने बेटे की मौत की जांच की मांग की है. उधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से छात्र का हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है.
बता दें कि खुर्रमनगर के मतीन पुरवा निवासी अनवर सिद्दीकी पेशे से बिल्डर हैं. उनके जुड़वां बेटे आतिफ और अयान सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर ओ स्थित सीएमएस में कक्षा 9 के छात्र हैं. अनवर ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे स्कूल से फ़ोन आया कि आतिफ क्लास में गिरकर बेहोश हो गया है, उसे आरुषि हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं.
जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर उसे सीपीआर दे रहे थे. होश न आने पर उसे लारी रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि मरीज ब्रॉट डेड था, लिहाजा मौत कीवजह स्पष्ट नहीं हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सही वजह पता चल सकेगी.
ये भी पढ़ें-अब महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश होगा
वहीं स्कूल के पीआरओ हरिओम शर्मा ने बताया कि आतिफ के पिता पहले पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं थे. स्कूल के समझाने पर ही वे तैयार हुए. उधर पिता अनवर ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बताया गया कि आतिफ ग्राउंड में गिर गया था. फिर कहा गया कि वह क्लास में गिरा. इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन ने उन पर पोस्टमॉर्टम न करवाने का भी दबाव बनाया. मामले में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि सीएमएस के छात्र की क्लास में बेहोश होने का बाद मौत हो गई. मृत्यु की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.