स्पेशल डेस्क
आखिरी दौर के चुनाव से पहले बीजेपी को बंगाल में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यहां पर ममता समर्थकों ने बीजेपी के दिग्गज अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा किया है।
पश्चिम बंगाल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो चल रहा था, जब उनका काफिला कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट से गुजर रहा था तभी टीएमसी के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिये इसके बाद वहां पर मौजूदी बीजेपी के कार्यकताओं में भारी टकराव देखने को मिला।
इतना ही नहीं दोनों के समर्थकों के बीच तीखी बहस होने लगी। आगजनी और पत्थरबाजी जमकर हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी।
जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक में अमित शॉह सवार थे उस ट्रक पर डंडे फेंके गए। अमित शाह का ये रोड शो किसी तरह से खत्म हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े। उधर रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा- 23 तारीख को बंगाल में 23 से ज्यादा सीट जीतेंगे। उन्होंने साफ करते हुए कहा है कि बीजेपी बंगाल जीतने जा रही है।
उन्होंने कहा यहां की जनता मोदी को पीएम बनने तक देखना चाहती है। उन्होंने ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा कि गुस्सा बढ़ाने से बीपी बढ़ जाता है और ऐसा करना इस उम्र में ठीक नहीं है। इसे बंद कर दें। कहीं पर भी हमने विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया। अब देखना होगा कि मोदी और ममता की ये जुब़ानी जंग कब थमती है।