जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बॉबी यादव और पूर्णांक त्यागी की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु के खिलाफ लखनऊ में रविवार से शुरू हुए सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन विकेट पर 162 रन बना लिए है।
इससे पहले तमिलनाडु की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु के कप्तान डेरिल एस फेरारियो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला यूपी के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया।
तमिलनाडु की शुरुआत काफी खराब रही और उसका टॉप ऑडर यूपी के गेंदबाजों के आगे एकदम कमजोर नजर आया। तमिलनाडु को पहला झटका तब लग जब सलामी बल्लेबाज बी.सचिन बिना खाता खोले वैभव चौधरी ने बोल्ड कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान डेरिल एस फेरारियो (21) और एक अरविंद (35) रन दूसरे विकेट के लिए 51 जोडक़र अपनी टीम को थोड़ी राहत दी लेकिन इसके बाद तमिलनाडु के लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये आर सोनू यादव (51) रन बनाकर तमिलनाडु के स्कोर को 152 तक पहुंचाया। यूपी की तरफ से बॉबी यादव और पूर्णांक त्यागी ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि करण चौधरी ने दो व वैभव चौधरी ने एक विकेट चटकाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अभिषेक गोस्वामी (22) और हर्ष त्यागी (63) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। अभिषेक गोस्वामी के आउट होने के बाद आदित्या शर्मा (14) रन का योगदान दिया।
दूसरी तरफ हर्ष त्यागी ने 106 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके व एक छक्के की मदद से शानदार 63 रन बनाये। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन विकेट पर 162 रन बना लिए है। कप्तान समीर रिजवी (24) और सिद्धार्थ यादव (34) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। चौथे विकेट के लिए दोनों ने अब तक नाबाद 58 रन जोड़ लिए है। वहीं तमिलनाडु की तरफ से आर सोनू यादव ने दो और यश अरुण ने एक विकेट चटकाये।