जुबिली डेस्क
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीडऩ के मामले में नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि वकील उत्सव बेंस द्वारा पेश किए गए दस्तावेज गंभीर है। इस बीच कोर्ट ने पुलिस से उत्सव बैंस को सुरक्षा देने को कहा है।
सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ साजिश मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीबीआई डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और डायरेक्टर आईबी को तलब किया। इस मामले में दोपहर 3 बजे फिर सुनवाई की जाएगी।
मालूम हो पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के वकील उत्सव बैंस ने दावा किया था कि सीजेआई गोगोई के खिलाफ गहरी साजिश रची गई है। वकील उत्सव बैंस आज कोर्ट मे पेश हुए। उन्होंन कोर्ट के सामने अपने सीलबंद लिफाफे में अपने साक्ष्य पेश किए।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने के लिए कहा, जिसकी निगरानी कोर्ट ही करेगा। इसके अलावा कोर्ट ने उत्सव बैंस के फेसबुक पोस्ट का भी मुद्दा उठाया, जिसमें जजों के बारे में भी कहा गया था।
बैंस ने कोर्ट को सीसीटीवी फुटेज दिया
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वकील बैंस से पूछा कि आपको इस मामले में क्या कहना है। इस पर बैंस ने कहा कि मेरे पास एक सीसीटीवी फुटेज है, जो असली सबूत है। मैं इसे कोर्ट में प्रस्तुत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मास्टरमाइंड बहुत शक्तिशाली है।
तीन जजों की विशेष पीठ ने कहा कि सीबीआई, ईबी और दिल्ली पुलिस प्रमुखों से मुलाकात के बाद दोपहर 3 बजे सीजेआई के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोपों को लेकर फिर सुनवाई करेंगे।
बैंस ने 22 अप्रैल को कोर्ट में दाखिल किया था हलफनामा
सुप्रीम कोर्ट ने उत्सव बैंस से अपने दावे के समर्थन में सामग्री पेश करने का निर्देश दिया था। बैंस ने 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर आरोप लगाया था कि मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगाने के पीछे बड़ी साजिश है, ताकि वे पद से इस्तीफा दे दें।
मालूम हो कि इस मामले की पहली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी और सर्वोच्च अदालत के महासचिव को भी सभी दस्तावेजों और सामग्री के साथ तैयार रहने को कहा गया है।