जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान सीजेआई अपने आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग मर रहे हैं।
हालांकि मामले को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच कोरोना संकट पर सुनवाई की है। इसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने की है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग मर रहे हैं।उधर कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी हरीश साल्वे ने हटने का अनुरोध कर डाला है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
ये भी पढ़े :गृहमंत्री ने बताई बंगाल में सरकार बनाने की रणनीति
इसको लेकर हरीश साल्वे का कहना है कि मैं नहीं चाहता कि मामले में फैसले के पीछे यह कहा जाए कि मैं प्रधान न्यायाधीश को जानता हूं। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने हरीश साल्वे की बात मानते हुए उनको हटने की अनुमति दे दी।
ये भी पढ़े: ‘सॉरी’… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है … और फिर चोर ने लौटाई वैक्सीन
ये भी पढ़े: हरियाणा में अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना की सारी वैक्सीन
देश के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे है। जस्टिस एसए बोबडे देश के ऐसे पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे, जिनके कार्यकाल का अधिकतर हिस्सा कोविड लॉकडाउन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने में चला गया। वह अपने 14 माह के कार्यकाल में 90 दिन ही फिजिकल सुनवाई कर पाए।
ये भी पढ़े: सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से हुआ निधन