जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
ललितपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भारत-नेपाल एवं भूटान सशस्त्र सीमा बल प्रहरी की सिल्लीगुड़ी से गुजरात की साइकिल रैली को उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल से सिविल जज सीनियर डिवीज़न डॉ. सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली का आयोजन सत्ता सरकार परिवार द्वारा किया गया है. इस साइकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के जवान भाग ले रहे हैं.
इस मौके पर सत्ता सरकार की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीज़न डॉ. सुनील कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमान्डेंट सुजीत कुमार, इन्सपेक्टर अतुल कुमार शुक्ला और सत्ता सरकार के सम्पादक संजय ताम्रकर ने सम्मानित किया.
इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से राष्ट्र को मजबूती मिलती है. प्रधानमन्त्री कार्यालय द्वारा निर्धारित यह यात्रा बंगाल के सिलीगुड़ी से शुरू हुई थी. ललितपुर में इस यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया था. आज इसे डॉ. सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे गुजरात के लिए रवाना कर दिया. सशस्त्र सेना बल के अधिकारी अतुल कुमार शुक्ला ने प्रतिभागियों की तारीफ़ करते हुए इस रैली को राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत बताया.
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : गृहराज्यमंत्री के बेटे की ज़मानत अर्जी खारिज होने के बाद लखीमपुर काण्ड हुआ रीक्रियेट
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 120 रुपये किलो दूध, सिलेंडर ने भी भरी उड़ान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी