न्यूज डेस्क
नागरिकता संशोधन बिल (CAB) लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल को लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में खासकर असम और त्रिपुरा में इस बिल का जबदस्त विरोध हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया। इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया। देर रात हालात बिगड़ने पर गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया है।
असम के छाबुआ, पानितोला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया है और आग लगा दी। इसके अलावा दिब्रूगढ़, तिनसुकिया के रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है. तिनसुकिया में ही सेना ने मार्च भी निकाला है। वहीं, त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।
व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बुधवार को गुवाहाटी में लगाए गए कर्फ्यू को अनिश्चिकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा असम के 10 जिलों में बुधवार की शाम सात बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दीं गई हैं।
#TravelUpdate Due to ongoing unrest in Assam, SpiceJet is offering full refund and waiver of cancellation/change fee (Fare Difference applicable) for all flights to/from Guwahati and Dibrugarh for travel till December 13th, 2019. 1/2
— SpiceJet (@flyspicejet) December 11, 2019
वहीं, पूर्वोत्तर में चल रहे विरोध के बाद स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो ने असम जाने वाली अपनी सभी उड़ानें शुक्रवार तक रद्द कर दी हैं।
I want to assure my brothers and sisters of Assam that they have nothing to worry after the passing of #CAB.
I want to assure them- no one can take away your rights, unique identity and beautiful culture. It will continue to flourish and grow.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2019
असम में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शांति की अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं असम के भाईयों-बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि CAB के पास होने से आप पर असर नहीं पड़ेगा। कोई भी आपका हक नहीं छीन रहा है, ये ऐसे ही जारी रहेगा।
दूसरी ओर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ इंडियन मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। बुधवार को सदन में भी कई नेताओं ने कहा था कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट में फेल हो जाएगा। कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा था कि ये बिल अगर संसद में नहीं रोका गया, तो सुप्रीम कोर्ट में जरूर फेल हो जाएगा।