न्यूज़ डेस्क
बीते दिन राज्यसभा में भी नागरिक संशोधन बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद बीजेपी को एक बड़ी जीत मिली हैं। लेकिन देश में माहौल कुछ ऐसा है कि कहीं खुशी मना रहे तो कहीं लोग इस बिल का विरोध कर जमकर प्रदर्शन कर रहें हैं। पूर्वोतर के हालात तो कुछ ऐसे हैं जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
वहीं, इंडियन मुस्लिम लीग ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। बुधवार को राज्यसभा में भी कई नेताओं ने कहा था कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट में फेल हो जाएगा।
इस बिल को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए असम के गुवाहाटी में लगाए गए कर्फ्यू को अनिश्चिकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही असम के कई जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
असम के साथ ही त्रिपुरा में भी इस बिल का जबदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया। साथ ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला बोल दिया। वहीं, त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।
सीएम मिलेंगे अमित शाह से
असम में नागरिकता बिल का विरोध हिंसक होता जा रहा है। सीएम सर्वानंद सोनोवाल के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इसके अलावा मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा आज शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
असम जाने वाली फ्लाइट रद्द
वहीं, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर में चल रहे विरोध के बाद स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो ने असम जाने वाली अपनी सभी उड़ानें शुक्रवार तक रद्द कर दी हैं।
Passengers travelling to and from the aforementioned airports are requested to keep a check on their flight status. For any immediate assistance, you may contact our 24/7 Customer Care Helpline Number on +91-9871803333 or +91-9654003333. 2/2
— SpiceJet (@flyspicejet) December 11, 2019