जुबिली न्यूज़ डेस्क।
दिल्ली सरकार ने राज्य के छात्रों को एक बड़ी राहत देने जा रही है। अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अगले आदेशों तक कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों से सीबीएसई परीक्षा फीस नहीं लेने का निर्देश जारी किया है।
शिक्षा निदेशालय के एक पत्र में कहा था कि सीबीएसई ने साल 2020 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फीस में वृद्धि कर दी है।
पत्र में कहा गया कि इस संबंध में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेशों तक सीबीएसई को भुगतान करने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों से परीक्षा शुल्क इकट्टा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, सीबीएसई के अभ्यर्थियों की सूची को पूरा करने की प्रक्रिया हमेशा की तरह जारी रहेगी।
दिल्ली सरकार की ओर से मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से इस निर्देश को आम जनता के लिए जारी किया गया है जिससे सभी को इस बारे में पता चल सके।
दिल्ली में सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों की सीबीएससी परीक्षा की फ़ीस सरकार देगी। इस बारे में स्कूलों को छात्रों से फ़ीस न लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
दिल्ली में सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों की सीबीएससी परीक्षा की फ़ीस सरकार देगी. इस बारे में आज स्कूलों को छात्रों से फ़ीस न लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. pic.twitter.com/FY7Y3zWL8z
— Manish Sisodia (@msisodia) August 23, 2019
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा और जबकि पूरी परीक्षा शुल्क दिल्ली सरकार वहन करेगी।
यह भी पढ़ें : क्या मजबूत छवि वाले कमजोर प्रधानमंत्री है मोदी ?
यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप मैसेज भेजकर दी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें : जेटली ने कहा अलविदा