जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के चलते विश्व में संकट छाया हुआ है। ऐसे में कई इंडस्ट्री बर्बाद हो गयी है और कुछ इंडस्ट्री ऐसी भी है जिन्होंने नये आयाम स्थापित कर लिये है। ऐसा ही एक प्लेटफार्म है वेब सीरीजों का जिससे लड़ना आगे कितना कठिन होगा। तो आईए डालते है उसमें एक सरसरी नजऱ
मिर्जापुर कालजयी सीरीज जिसने युवाओं को इस तरफ खींचा
मिर्जापुर ऐसी सीरीज आयी जिसने युवाओं का हिंदी मूवीज़ से मोहभंग कर दिया। अमेज़न प्राइम के बैनर तले बनी मिर्जापुर ने लोगों का ध्यान ऐसा खींचा की लोग वेब सीरीजों की ओर मुड़ गये। हालात ये है कि अभी भी अगर मिर्जापुर का सेकंड सीजन आ जाये तो बिना सब्सक्रिप्शन लेने वाले भी सब्सक्रिप्शन लेके एक बार इंतजार की घड़ी ख़त्म करें।
यह भी पढ़ें : VIDEO: मिट्टी में जिंदा दफना दिया गया नवजात, ऐसे मिला जिंदा
सिनेमाघर के एक टिकट के खर्चे में पूरे महीने का मजा
जाहिर तौर पर इंडिया की जनता मनोरंजन तो चाहती है लेकिन कम खर्चे में और उन्हें ये सब उपलब्ध हो रहा है वेब सीरीजों के प्लेटफॉर्म में, तो सीधी सी बात है लॉकडाउन के बाद सब फाइनेंसियल मार के मारे होंगे तो मनोरंजन करना होगा तो उन्हें बेहतर विकल्प यही लगेगा।
यह भी पढ़ें : पुलवामा जैसे हमले की एक और साजिश नाकाम
यह भी पढ़ें : महिलाओं को न आये दिक्कत इसलिए सरकार से की ये मांग