- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रामू यादव (69) व शमी (नाबाद 56) के अर्धशतकों से सीआईडी इलेवन ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में डीएसएस को 4 विकेट से हराया।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर डीएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया। अब्दुल्लाह जमाली ने 46, जमाल काजिम ने 42, आयुष अग्रवाल ने 25 रन का योगदान किया।
सीआईडी इलेवन से रजनीकांत चक्रवती ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में सीआईडी इलेवन ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।
शमी ने 43 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 56 रन और रामू यादव ने मात्र 32 गेंदों पर 2 चौके व 6 छक्के की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई।