लखनऊ। मोइन खान (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद रामू यादव (नाबाद 65) के आतिशी शतक से सीआईडी इलेवन ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में अवीशा मेहता इलेवन को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में अवीशा मेहता इलेवन ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। अपूर्व (63 रन, 39 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रजत सिंह चौहान ने 20 एवं विनीत सिंह व इंदर ने 18-18 रन बनाए।
सीआईडी इलेवन से मोइन खान ने 4 विकेट चटकाए। राजेश दुबे व अमरदीप सिंह ने 2-2 जबकि रजनीकांत व रामू यादव ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में सीआईडी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम ने शीर्ष दो विकेट 8 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे। फिर शिशिर पाण्डेय ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 47 रन व अभिषेक सैनी ने 37 गेंदों पर 2 चौके व 1 छक्के से 39 रन जोड़े।
वहीं रामू यादव ने 37 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। अवीशा मेहता इलेवन से सुशील राय ने 3 जबकि मनीष मिश्रा व रूद्र प्रताप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच सीआईडी इलेवन के रामू यादव चुने गए।
**