- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। सीआईडी ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ स्ट्राइकर को 4 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर लखनऊ स्ट्राइकर ने 18.4 ओवर ने सभी विकेट गंवाकर 112 रन का स्कोर बनाया। जीतू ने सर्वाधिक 44, आशू ने 24 व वासिक ने 14 रन जोड़े। सीआईडी से रजनीकांत चक्रवती व शोभे को 3-3 जबकि शानू यादव को 2 विकेट मिले।
जवाब में सीआईडी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में राहुल कुमार ने नाबाद 31, मो.आजम ने 28, शमी ने नाबाद 18 व आनंद शास्त्री ने 15 रन की पारी खेली। लखनऊ स्ट्राइकर से आशीष वर्मा ने 4 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआईडी के शोभे को मिला।