Friday - 25 October 2024 - 10:22 PM

सीआईडी क्लब ने एनडीबीजी को 6 विकेट से दी शिकस्त

  • पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। सीआईडी क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनडीबीजी को 6 विकेट से हराया। पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एनडीबीजी क्लब ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया।

आरिफ ने 32, अभिषेक ने 27, अंकित तलवार ने 25, अखिलेश यादव ने 16 व मनदीप सिंह ने नाबाद 14 रन जोड़े। सीआईडी क्लब से राजेश दुबे व अंकित सेठी ने 2-2 जबकि शमी, मोइन खान व राहुल गांधी ने 1-1 विकेट चटकाए।

जवाब में सीआईडी क्लब ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद आजम ने 39 गेंदों पर 7 चौके से 48 रन जबकि शैलेंद्र सिंह ने 26, शिशिर पाण्डेय ने 27 व मयंक शर्मा ने नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

एनडीबीजी क्लब से अंकित शर्मा को दो जबकि मनीष मिश्रा व अखिलेश यादव को 1-1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआईडी क्लब के मोहम्मद आजम को मिला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com