1st श्री बलदेव मेहता मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022, फाइनल – सीआईडी क्लब एनडीबीजी के खिलाफ 6 विकेट से जीता, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – शिशिर पांडे (सीआईडी) 319 रन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – मनीष मिश्रा (एनडीबीजी) 12 विकेट, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – मोहम्मद शोएब (सीआईडी) ), सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर – अभिषेक सैनी (एनडीबीजी)…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिशिर पांडेय नाबाद (79) रन की शानदारी पारी के बदौलत सीआईडी क्लब ने श्री बलदेव मेहता मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के खिताबी मुकाबले में एनडीबीजी क्लब को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के पर्थ क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में सीआईडी क्लब ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले सीआईडी क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
एनडीबीजी क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सिर्फ पांच रन पर तब गिर गया जब सलामी बल्लेबाज प्रभोजत पांच रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोहम्मद जावेद ने एक बार फिर अच्छा खेल दिखाते हुए अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 87 रन का योगदान दिया।
इस पारी के दौरान उन्होंने 49 गेंदे खेली और पांच छक्के व छह चौके जड़े। उनके स्कोर की बदौलत एनडीबीजी क्लब की टीम 170 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईडी क्लब ने शिशिर पांडे के नाबाद 79 व अरूण शर्मा के 33 रन के सहारे इस मुकाबले को छह विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शिशिर पांडे ने 48 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 12 चौके जड़े। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इससे पहले कल मैन ऑफ द मैच अमित खरका (80) व मो.जावेद (55) के अर्धशतकों से एनडीबीजी क्लब ने के दूसरे सेमीफाइनल में मेहता क्लब को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।