लखनऊ। सीआईसीअकादमी ने प्रथम अंतर अकादमी अंडर-16 क्रिकेट सीरीज का ख़िताब फाइनल में तुफैलअकादमी को 2 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया.
डीएवी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में तुफैलअकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन बनाये.टीम से मणि राम (17) और संकेत मौर्या व कृष्णा यादव (14-14) ही दहाई का आंकड़ा पारकर सके.
सीआईसी अकादमी से राहुल, ऋषि वरुण व शिवांश त्रिपाठी ने दो-दो विकेट हासिलकिये. प्रत्यूष सिंह, अमन शुक्ला व सतीश कुमार को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में सीआईसी अकादमी ने 33.2 ओवर में 8 विकेट केनुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में शिवांश त्रिपाठी ने नाबाद 24रन बनाये. ललित कुमार व आलोक राज ने 12-12 और प्रत्यूष सिंह ने 11 रन का योगदानकिया.
तुफैल अकादमी से अंकित कुमार ने 3 जबकि करन सिंह व पंकज शर्मा ने 2-2 विकेटहासिल किये.बेस्ट बैट्समैन अर्पित गोस्वामी (इरफान अकादमी-183रन) , बेस्ट बॉलर राहुल (सीआईसी अकादमी-13विकेट) और मैन ऑफ़ द सीरीज शिवांश त्रिपाठी (सीआईसी अकादमी- 103 रन, 9 विकेट) चुनेगए.