Monday - 28 October 2024 - 11:44 AM

गेल का खेल पड़ रहा गेंदबाजों पर भारी

नई दिल्ली। गेल का नाम सुनते ही दुनिया के कई धाकड़ गेंदबाजों के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है। गेल ने जब से इस बात की घोषणा कि है कि वह विश्व कप के बाद बल्ला टांग देंगे तब से उनका खेल लगातार निखर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में गेल के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। आलम तो यह है कि गेल के खेल में फंसती दिख रही है इंग्लैंड की टीम। गेल ने बुधवार को कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी की है। सेंट जॉर्ज वनडे में गेल की तूफानी पारी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों का दम निकलता दिखा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के उड़ाने वाले पहले खिलाड़ी

उन्होंने इस मुकाबले में छक्कों की बरसात करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के जडक़र एक बार फिर अपनी धमक दिखायी है। 39 साल के गेल ने 97 गेंदों में 162 (14 छक्के 11 चौके) रनों की खतरनाक पारी खेली है। इसके साथ ही गेल ने वन डे में 25वां शतक भी जड़ दिया है। इस शतक में गेल ने आठ छक्के भी जड़े हैं।

गेल ने अब तक टेस्ट में 98, वनडे में 305 और टी-20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं। गेल के इस तूफानी खेल से दुनिया के कई गेंदबाजों को चेता डाला है कि अगर उनका खेल चल पड़ा तो गेंदबाजों की खैर नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com