लखनऊ। चौक स्टेडियम बी की टीम ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में आज बालक हैंडबॉल के मुकाबलों में चौक स्टेडियम बी ने काकोरी टीम को 7-5 गोल से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा (सचिव फतेहपुर जिला ओलंपिक संघ) एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश सिंह ने किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद ने बताया कि इस जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग ले रही है। लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत पांडेय ने उपस्थित अतिथिगण का स्वागत किया।