जुबिली स्पेशल डेस्क
एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनपर आरोप है कि उन्होंने एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी अज्ञात लोगों से शेयर की है।
उनके इस कदम से अज्ञात लोगों अवैध आर्थिक लाभ हुआ था। अब इस मामले में आयकर विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा के ठिकानों पर छापेमारी मारी की है।
इससे पहले SEBI ने उनपर 3 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया था। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो चित्रा रामकृष्णा ने गोपनीय जानकारी एक ‘योगी’ के कहने पर किया था, जो कि हिमालय में रहता है। अब आयकार विभाग ने गुरुवार को ऑफिसर/चीफ स्ट्रेटर्जी ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के यहां भी छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत
क्या है एनएसई
भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार को एनएसई कहा जाता है। इसमें हर दिन 49 करोड़ ट्रांजेक्शन होता है और इसका एक दिन टर्नओवर 64 हजार करोड़ रुपये है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि कई सालों तक एक अज्ञात योगी के इशारे पर पूरा खेल चल रहा था और इसमें अज्ञात लोगों अवैध आर्थिक लाभ हुआ था। इसमें तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
पहली एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा का नाम सबसे ऊपर है जबकि दूसरा आनंद सुब्रमण्यम के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने अपनी शर्तों पर नौकरी का आनंद उठाया है।
तीसरा है अज्ञात योगी, जिसे हिमालय में रहने की बात कही जा रही है। चित्रा 2013 से 2016 के दौरान एनएसई की सीईओ रही और इस दौरान शेयर बाजार के सारे बड़े-छोटे फैसले अज्ञात योगी के इशारे पर होते रहे।