Tuesday - 29 October 2024 - 11:28 AM

स्ट्रांग रूम परिसर में घुस रही मजिस्ट्रेट की जीप से मिला छेनी, हथौड़ी और प्लास

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरण अभी बाकी हैं. पांच चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. पांच चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम को सम्बंधित जिलों के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. ईवीएम को छेड़छाड़ से बचाने के विपक्ष से जुड़े लोग रात-दिन उन स्थानों की रखवाली कर रहे हैं. सोमवार की शाम को लखनऊ के रमाबाई मैदान में बनाये गए स्ट्रांग रूम परिसर में घुसी अपर सिटी मजिस्ट्रेट लिखी जीप में छेनी, हथौड़ी और प्लास बरामद होने के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि जीप में सवार लोग ईवीएम से छेड़खानी करने के लिए आये थे. खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था और पुलिस व प्रशासन के लोग समझाने-बुझाने में लगे थे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान के बाद रमाबाई मैदान में बनाये गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रख दिया गया था. पुख्ता सुरक्षा के बावजूद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात रमाबाई मैदान के आसपास डटे हुए हैं और किसी को भी परिसर में जाने नहीं दे रहे हैं. सोमवार को अपर सिटी मजिस्ट्रेट लिखी जीप ज़बरदस्ती रमाबाई मैदान में घुस गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीप को घेरकर उसकी तलाशी ली तो उसमें छेनी, हथौड़ी और प्लास मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. सूचना पाकर मध्य क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा भी मौके पर पहुँच गए.

जानकारी के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का ज़िम्मा पैरा मिलट्री फ़ोर्स को सौंपा गया है. किसी को भी वहन जाने की इजाजत नहीं है लेकिन ईवीएम में छेड़छाड़ के डर से सभी राजनीतिक दलों के लोग वहां निगरानी के लिए मौजूद हैं. इनमें सपा कार्यकर्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. अपर सिटी मजिस्ट्रेट लिखी जीप को सभी ने रोका लेकिन जीप में रखी छेनी, हथौड़ी और प्लास देखकर सपा कार्यकर्ता नाराज़ हो गए और ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे.

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों का यह इल्जाम है कि ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए अधिकारी छेनी, हथौड़ी और प्लास लेकर अन्दर जा रहे थे. हंगामा शुरू हुआ तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने के प्रयास में जुट गए. खबर लिखे जाने तक तनाव बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं यूक्रेन के नागरिक

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन की जंग का असर पहुँचने वाला है आपके किचेन तक

यह भी पढ़ें : अचानक मंडप से गायब हो गया दूल्हा, तीन घंटे बाद लौटा तो…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com