जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। कल उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी जबकि मंगलवार को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलकर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की है।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की है। उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब बेबाकी से दिया है। लालू यादव ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की दोस्ती पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि
एलजेपी में जो भी हो रहा हो लेकिन हमारे लिए तो उस पार्टी के लीडर चिराग पासवान ही हैं। हम चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग साथ हों। उन्होंने इशारों में यह भी कह दिया है आने वाले समय में चिराग और तेजस्वी गठबंधन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आप और बीएसपी ने राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग से बनाई दूरी
यह भी पढ़ें : CBSE Board : 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.04% पास
यह भी पढ़ें : देश के ये 24 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी
इसके साथ ही तीसरे मोर्चे को लेकर कहा है कि यह एक कदम साबित हो सकता है। लालू यादव ने नीतीश के पीएम बनाने की बात पर चुटकी ली है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटिरियल बताया था।
इस पर लालू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि पेंद्र कहते हैं नीतीश पीएम मैटिरियल हैं, वहीं एनडीए कहती है कि अब प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि इनमें आपसी तालमेल ही कहीं नहीं दिखता, ऐसे में किस को क्या करना है और क्या बोलना है ये स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें :विशेषज्ञों ने बताया कि केरल में कोरोना विस्फोट की क्या है वजह
यह भी पढ़ें :…तो असम-मिजोरम सीमा हिंसा के लिए नेहरू, इंदिरा व राजीव गांधी जिम्मेदार हैं?
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : फाइनल की रेस से बाहर हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम
Yes, it (probe) should be done. Names of those involved should be published: RJD chief Lalu Prasad Yadav on 'Pegasus Project' media report. pic.twitter.com/oBJXhQtArc
— ANI (@ANI) August 3, 2021
बता दें कि अगले साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए लालू यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए है। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद से वो दिल्ली में है। कोरोना और अपनी सेहत की वजह से लालू अभी बिहार नहीं लौटे लेकिन उनकी राजनीति में बढ़ती सक्रिया से विपक्ष भी टेंशन में आ सकता है। कयास लगाया जा रहा है आने वाले समय में लालू की सक्रियता ने नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है।