जुबिली न्यूज डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान सांसद हैं. अरुण भारती की उम्मीदवारी घोषित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जो आशीर्वाद लोगों ने उन्हें दिया था, वही आशीर्वाद अरुण भारती पर भी बनाए रखेंगे.
चिराग पासवान ने कहा, “मैं ये वादा आप लोगों से करता हूँ कि मुझसे भी ज़्यादा इस क्षेत्र की समस्याएँ अरुण भारती संसद में उठाएँगे. जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहाँ के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर सांसद साबित होंगे.”
“जिस ढंग से आप लोगों ने मुझपर अधिकार जताया, उतना ही अधिकार अब आपका इन पर है. मुझे पूरा यक़ीन है कि ये पूरे समर्पण भाव से जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे. कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे.”अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं.
माना जा रहा है कि इस बार चिराग पासवान अपने पिता की पारंपरिक सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल है. बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन ने बिहार में चिराग पासवान की पार्टी को पाँच सीटें दी हैं.
बीजेपी 17, जनता दल (यू) 16, जीतनराम माँझी की ‘हम’ पार्टी एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. लोक जनशक्ति पार्टी से अलग हुए पशुपति कुमार पारस के गुट को एनडीए ने एक भी सीट नहीं दी है. इससे नाराज़ पशुपति कुमार पारस ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया था. अब देखना है कि क्या हाजीपुर सीट से पशुपति कुमार पारस अपने भतीजे चिराग पासवान को चुनौती देंगे या नहीं.