जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। सीएम नीतीश कुमार से आज (28 मार्च) एलजेपी आर प्रमुख चिराग की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि हाल के दिनों में दोनों के रिश्तों में खटास देखने को मिली थी।
थोड़ा पीछे जाये तो बिहार विधान सभा में चिराग पासवन ने कई जगहों से अपने उम्मीदवार उतार डाले थे जिसकी वजह से नीतीश कुमार की सीटे घट गई थी और वो तीसरे नंबर पर खिसक गई थी।
इतना ही नहीं दोनों दल के नेताओं के बीच बातचीत बंद हो गई थी और चिराग पासवन लगातार नीतीश कुमार को टारगेट कर रहे थे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है और चिराग पासवन को बीजेपी ने अपने गठबंधन में शामिल कर पांच सीटे देकर ये बता दिया था कि चिराग पासवन अब एनडीए के अहम सहयोगी है और फिर चिराग के सुर पूरी तरह से बदल गए थे और फिर से दोनों नेता करीब आते हुए नजर आ रहे हैं।
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि 40 सीट जितने में कोई संदेह नहीं है। 2019 में तीन दल थे तो 39 सीट जीते थे आज के तारीख में हम लोग 5 दल हैं दो और मजबूत दल हमारे गठबंधन में हैं।
ऐसे में पूरे विश्वास के साथ नामांकन में हम लोग गए हैं। जिस तरह से माहौल है लोगों का जो उत्साह है यह अपने में दर्शाता है कि बिहार की 40 सीट जीतेंगे। यह सिर्फ बिहार का माहौल है। देश में भी 400 पार का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने दिया है उसको भी हम लोग सरलता से पूरा करेंग। चिराग पासवान ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर है।
बता दें कि इस वक्त इंडिया गठबंधन में इस वक्त काफी घमासान मचा हुआ है। लालू यादव और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव दावा कर रहे हैं जबकि आरजेडी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।