जुबिली न्यूज डेस्क
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठतम नेता झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के अचानक से लापता होने से लोग सकते में आ गए थे। फिलहाल इस खबर के बाद शुआई ने सामने आकर बताया है कि वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने रविवार को एक वीडियो कॉल में उन्हें बताया है कि वह सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: कृषि कानून वापस लेने के फैसले का बीजेपी को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : …और कुछ दिनों बाद सोनिया ने फोन कर कहा रिजाइन कर दीजिए
आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बैश ने पेंग शुआई से 30 मिनट तक बात की।
बयान के अनुसार, “वह अच्छी हैं। वो किस हालत में हैं यही हमारी सबसे बड़ी चिंता थी।”
कुछ समय पहले 35 साल की पेंग शुआई ने चीन के एक वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके लगभग तीन सप्ताह तक वह सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आयीं। इसी कारण से कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही थीं।
शुआई के सार्वजनिक तौर पर नजर ना आने के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों और दूसरे तमाम लोगों ने चीन से उनके सुरक्षित होने का सुबूत देने को कहा था।
अपने बयान में आईओसी ने कहा है कि 30 मिनट की इस वीडियो कॉल में पेंग ने आईओसी समेत तमाम उन लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने उनके लिए चिंता की।
यह भी पढ़ें : समीर वानखेड़े के खिलाफ मलिक ने फिर फोड़ा ‘फोटो बम’
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में अब टीवी नाटकों में नहीं दिखेंगी महिलाएं
शुआई ने बताया कि वह सुरक्षित हैं और ठीक हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजिंग में अपने घर पर ही रह रही हैं, लेकिन इस समय वह अकेले, अपने परिवार और दोस्तों के साथ रहना चाहती हैं।
इसके अलावा शुआई ने टेनिस खेलना जारी रखने की भी बात कही।
35 वर्षीय पेंग दुनिया की पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी हैं, जिनके नाम दो ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। साल 2013 में विंबलडन और 2014 फ्रेंच ओपन में उन्होंने ताइवान के हसिह सु-वेई के साथ खिताब जीता था।
शुआई ने इस महीने की शुरुआत में आरोप लगाए थे, मगर जल्दी ही उसे इंटरनेट से हटा दिया था। यह पहली बार है जब चीन के किसी वरिष्ठ राजनीतिक नेता के खिलाफ ऐसा आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शीर्ष टेनिस खिलाड़ी गायब
यह भी पढ़ें : वह पहले पति से गुज़ारा भत्ता भी लेती रही और शादी कर दूसरे पति के साथ रहती रही