विदेशों में बॉलीवुड सितारों का क्रेज बहुत पहले से देखा गया है। ऐसे में आपको बता दे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को चीनी दर्शकों के बीच नान शेन (भगवान) माना जाता है। एक कार्यक्रम में वह एक खास तरह का हूडी पहने दिखाई दिये।
दरअसल, यह हूडी आमिर खान को चीन के फैन्स ने उन्हें गिफ्ट कि थी। आपको बतादें कि बॉलीवुड से चीन तक सांस्कृतिक आदान-प्रदान की शुरुआत आमिर खान ने कि थी। उनकी फिल्में ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीनी बाजारों में सबसे अधिक कमाई करने वाली मानी जाती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्टार बन चुके आमिर की फिल्में चीनी आबादी के बीच सबसे प्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक होती हैं।
https://twitter.com/aamir_khan/status/1126369941593022464
‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक 30 करोड़ डॉलर से अधिक कमाई करने में सफल रही है और इसे चीन की जमीन पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म माना जाता है।
‘12000 किसानों की आत्महत्या पर मौन क्यों हैं तपस्वी’
आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल (2020 में) क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है।