चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी अपनी लगातार धीमी होती अर्थव्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्रों की तरक्की के जरिए नई जान फूंकने को एक नया प्रयोग करने जा रही है।
दरअसल, चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट के मुताबिक, करीब 1 करोड़ युवा ‘स्वयंसेवकों’ को अगले तीन साल में यानी 2022 तक गांवों में वापस भेजेगी। पार्टी की द कम्युनिस्ट यूथ लीग ने इस काम को पूरा करने का वादा किया है।
चीनी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, इस कवायद से उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कौशल विकास में बढ़ोतरी होगी और वहां पर आधुनिक सभ्यता का फैलाव होने से विज्ञान व तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
गर्मियों में भूलकर भी न पहनें ये कपड़े, हो सकता है बड़ा Infections !
ह्यूनान प्रांत के उप प्रमुख जान्ग लिनबिन ने कहा, हमें युवाओं को विज्ञान और तकनीकी मदद देने की आवश्यकता है, ताकि देश के पारंपरिक विकास मॉडल को नया रूप दिया जा सके।