Friday - 25 October 2024 - 8:12 PM

जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम होने से परेशान हुआ चीन

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन इन दिनों परेशान है। वह भारत व अमेरिका की वजह से नहीं परेशान है। वह परेशान है कि अपने देश के लोगों से।

दरअसल चीन के लोग अब बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं, जिसकी वजह से  चीन की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम हो गई है । अब सरकार का जोर है कि किसी तरह लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि वृद्धि दर को नकारात्मक होने से बचाया जा सके।

चीन की आबादी बढ़ने  की दर 2011-20 के दशक में न्यूनतम रही है। साल 1970 के दशक में चीन ने एक बच्चे की नीति लागू की थी जिसके बाद से चीन की जनसंख्या वृद्धि की दर कम होती रही है, लेकिन साल 2011 से 2020 के दशक के आंकड़े बताते हैं कि अब यह ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दशक में चीन की जनसंख्या 5.38 प्रतिशत बढ़कर एक अरब 41 करोड़ हो गई है। 2010 में यह 5.84 फीसदी बढ़ी थी।

अपने लक्ष्य से चूका चीन

साल 2016 में चीन ने 2020 तक आबादी को 1.42 अरब ले जाने का लक्ष्य तय किया था जिससे वह चूक गया है। वर्ष 2016 में चीन ने एक बच्चे की नीति को बदलकर प्रति परिवार बच्चों की संख्या दो कर दी थी।

यह भी पढ़ें :  बच्चों के लिए आई कोरोना वैक्सीन, इस देश ने दी लगाने की मंजूरी 

यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए आगे आया ट्विटर

यह भी पढ़ें :  पप्पू यादव गिरफ्तार, कहा- PM-CM साहब, दे दो फांसी, पर बेईमानों को बेनकाब…

हाल के महीनों म चीन की सरकारी मीडिया आबादी के सिकुड़ने की आशंकाएं जताता रहा है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2030 तक चीन की आबादी बढ़ती रहेगी और अपने चरम पर पहुंच जाएगी, जिसके बाद उसमें कमी होनी शुरू होगी, लेकिन अप्रैल में फाइनैंशल टाइम्स अखबार ने चीनी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि देश की जनसंख्या 2020 में पिछले साल के मुकाबले कम हुई है।

मालूम हो चीन में जनसंख्या एक बड़ा मुद्दा रही है क्योंकि देश की आर्थिक वृद्धि इससे सीधे जुड़ी हुई है। हालांकि ताजा जनगणना में एक सकारात्मक बात सामने आई है कि चीन में किशोरों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी है।

चीन की कुल आबादी के 17.95 प्रतिशत 14 या उससे कम साल के हैं। 2010 में उनकी संख्या 16.6 प्रतिशत थी।

घटती जन्मदर

साल 2016 से 2019 के बीच चीन की सालाना जन्मदर कमोबेश घटती ही रही है। हालांकि चीन ने 2020 की जन्मदर सार्वजनिक नहीं की है लेकिन 2016 को छोड़ दें तो हर साल इसमें कमी हुई है।

बीजिंग स्थित सेंटर फॉर चाइना एंड ग्लोबलाइजेशन में जनसांख्यिकी विशेषज्ञ हुआंग वेनजेंग कहते हैं कि सबूत जन्मदर में तेज कमी की ओर संकेत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल

यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण  

वह कहते हैं, “चीन में जन्मदर घट रही है, यह जानने के लिए जनगणना के आंकड़ों की जरूरत नहीं है। अगर 2020 में जन्मदर नहीं भी घटी होगी तो 2021 या 2022 में ऐसा होना तय है।”

दरअसल चीन के बड़े शहरों में जीवन-यापन बेहद महंगा हुआ है जिस कारण यहां रहने वाले युवा अब बच्चे पैदा करने में झिझकने लगे हैं।

डीडब्ल्यू के मुताबिक साल 2005 में एक सरकारी थिंकटैंक ने एक रिपोर्ट जारी किया था जिसमें कहा गया था कि एक सामान्य परिवार के लिए चीन में बच्चे के लालन-पालन का खर्च 4,90,000 युआन (55 लाख रुपये) था। वहीं साल 2020 में स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह खर्च चार गुना तक बढ़ चुका है।

इसी साल अप्रैल में शादी करने वाली 26 वर्षीय इंश्योरेंस प्रोफेशनल ऐनी जैंग कहती हैं, “मेरी उम्र की महिलाओं के लिए बच्चा पैदा करना करियर के लिए बड़ा धक्का होता है। दूसरी बात है कि बच्चे को पालना बेहद महंगा है। जन्म के फौरन बाद आप अपनी आजादी को विदा कर सकते हैं.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com