जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. जिस चीन में कोरोना का पहला मामला सामने आया था वह अब इस वायरस की जकड़ से कराहने लगा है. चीन के 14 राज्यों में कोरोना बुरी तरह से फैल चुका है. चीन में संक्रमण की यह रफ़्तार इसलिए ज्यादा चिंतित करने वाली है क्योंकि चीन में लगभग 76 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
चीन को अपने कई शहरों में लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ा है. कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में राजधानी बीजिंग भी शामिल है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने अपने बयान में बताया है कि चीन के 14 राज्यों में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं.
चीन में अचानक से बढ़े कोरोना संक्रमण की वजह से साढ़े नौ हज़ार यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं. सरकार इन फंसे हुए यात्रियों को कम जोखिम वाले स्थानों पर ट्रांसफर करना चाहती है लेकिन फिलहाल ऐसे हालात नहीं हैं कि इस तरह का रिस्क लिया जा सके.
चीन में वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेज़ी के साथ चलाया गया. वहां अब तक लोगों को वैक्सीन की 2.26 अरब खुराकें दी जा चुकी हैं. चीन में इन दिनों तीन से ग्यारह साल के बच्चो को वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा चुका था. इतनी सतर्कता के बावजूद कोरोना कैसे आया यह बात चीन की सरकार को खासतौर पर परेशान कर रही है.
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोटरसाइकिल पर सवार राहुल ने किया गोवा में कांग्रेस का प्रचार
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक ने फिर बोला वानखेड़े पर हमला, कहा सेक्स रैकेट चलाने वाला समीर का ख़ास दोस्त
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने अदालत से मांगी रिमांड बढ़ाने की इजाजत तो आनंद गिरी ने कहा ज़मानत चाहिए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ