Sunday - 3 November 2024 - 5:16 PM

डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान के भीतर चीन ने बसाया गांव!

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले पांच महीने से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। लद्दाख स्थित एलएसी पर भारत और चीन के बीच अभी तक विवाद सुलझ नहीं पाया है कि खबर है कि चीनी सेना ने भूटान के क्षेत्र के दो किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है।

जहां चीन ने गांव बसाया है वह डोकलाम की उस जगह से महज 9 किमी दूर है, जहां 2017 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा हुई थी।

भारत के लिए चीन के एक गांव का भूटानी क्षेत्र में बसना खासा चिंता का विषय है, क्योंकि भारतीय सेना ही भूटान के क्षेत्र की रक्षा के लिए भी जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के लिए नहीं दे पाए चंदा तो इन लोगों को झेलना पड़ा सामाजिक बहिष्कार

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस नेतृत्व को भारी पड़ेगी यह लापरवाही 

यह भी पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को दस साल की सज़ा 

चीन की इस शातिर योजना का खुलासा चीनी न्यूज चैनल CGTN के सीनियर प्रोड्यूसर शेन शिवेई के ट्वीट्स के जरिए हुआ है। हांलाकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया।

इन तस्वीरों में डोकलाम इलाके में चीनी गांव होने की बात कही गई थी। साथ ही इसकी ठीक लोकेशन भी दी गई थी। बताया गया है कि चीन का यह नया गांव- पांगड़ा भूटान के क्षेत्र में दो किलोमीटर अंदर है और सलामी स्लाइसिंग का बड़ा उदाहरण है।

मीडिया ग्रुप एनडीटीवी के पत्रकार विष्णु सोम ने चीनी के गांव बसाने से जुड़ी कुछ सैटेलाइट फोटोज भी शेयर की हैं। इसके अलावा कुछ स्वतंत्र ट्विटर हैंडल्स ने भी भूटान के क्षेत्र में चीनी गांव होने की बात कही है।

भारत और चीन पहले ही पूर्वी लद्दाख में उलझे हुए हैं। जून में गलवान घाटी में हुए टकराव में जहां भारतीय सेना के 20 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे, वहीं चीन के भी कई जवानों की जान गई थी। इसके बाद से दोनों ही देश लद्दाख में हजारों की संख्या में जवान इकट्ठा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के विरोध में किसान 26 नवंबर से दिल्ली में भरेंगे हुंकार

यह भी पढ़ें :  Video : सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ASI को क्यों कर रहे हैं सलाम

बताया गया है कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में जो बैठक हुई थी, उसमें पैंगोंग सो और अन्य आमने-सामने वाली जगहों से पीछे हटने की योजना पर चर्चा हुई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com