जुबिली स्पेशल डेस्क
हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर करीब दो महीने से विवाद चल रहा है। 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 76 जवान जख्मी भी हुए थें। बता दें कि इस खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई थी।
दोनों देशों के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन चीन पर भारत का दबाव काम आया है और अब ड्रैगन पीछे हटता दिख रहा है। दरअसल सैटलाइट की ताजा तस्वीरें इस बात की ओर इशारा कर रही है। जानकारी के मुताबिक चीन ने दोनों देशों के बीच हुई शीर्ष स्तर की बातचीत के बाद अपने कदम पीछे करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े: सिंधिया के PS की वजह से दहशत में CM समेत बीजेपी के हजारों नेता
ये भी पढ़े: तो क्या सरकार बढ़ाने वाली है चीनी के दाम
अमेरिका की स्पेस टेक्नॉलजी कंपनी Maxar ने गलवान घाटी की ताजा सैटलाइट तस्वीरें जारी की। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने जहां सेना तैनात कर रखी थी, वहां से पीछे हटना शुरू कर दिया है। इन तस्वीरों को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डिट्रेस्फा (Detresfa) ने ट्वीट किया है। (28 जून को यहां तैनात थी सेना)
जाकनारी के मुताबिक यह तभी संभव हो पाया जब दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी। बातचीत के बाद ही चीन ने अपने कदम पीछे कर लिए है।
ये भी पढ़े: अजय देवगन पर क्यों बरसी प्राची देसाई
ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों की नई खोज से पोलियो की बीमारी को पहचानना हुआ आसान
दो घंटे तक बातचीत हुई थी और स्थाई तौर पर शांति लाने और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इस पर भी चर्चा हुई। इसके बाद चीन पीछे हटा है। उधर पता चला है कि चीन ने भारत के सामने कुछ शर्त रखी थी। हालांकि भारत ने इससे इंकार किया है। चीन चाहता है कि दोनों देश 2-3 किमी तक बफर जोन बनाएं। यानी दोनों देश 1-1.5 पीछे हटें। भारत का हमेशा फिंगर 4 तक कंट्रोल रहा है।