जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन ने बुद्धिस्ट भिक्षुओं और नन को बसाने के लिए एक गाँव बसाया है. याकिआन्दो नाम के इस गाँव को इस अंदाज़ में तैयार किया गया है कि यह दुनिया की नज़रों से दूर रहे. इस गाँव में बहुत ऊंची इमारतें नहीं बनाई गई हैं ताकि इस गाँव को दुनिया की नज़रों से छुपाये रखा जा सके. अभी हाल में गूगल मैप की निगाह में यह गाँव आ गया और दुनिया को इसकी खबर हो गई.
चीन ने अपने देश में इंटरनेट पर पाबंदी लगा रखी है, इस वजह से वहां की बहुत सी बातें बाहर नहीं निकल पातीं. गूगल मैप के ज़रिये इस गाँव का खुलासा हुआ तो लोगों की इस गाँव को लेकर दिलचस्पी बढ़ी. इसके बारे में लोगों ने खोजबीन शुरू की. सोशल मीडिया की साईट रेडिट पर किसी ने इस गाँव की तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर काफी खूबसूरत थी लिहाज़ा लोगों की इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ गई.
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने किसके लिए कहा, दूसरे के घरों में देखने वालों के घर में झगड़ा हो गया
यह भी पढ़ें : … तो किडनैपर को नहीं हो सकती उम्रकैद
यह भी पढ़ें : घंटाघर के पास शाही तालाब में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : जानिये कब बरसेंगे भटके हुए बादल और कब मिलेगी गर्मी से राहत
लोगों की जिज्ञासाएं बढीं तो खोजबीन भी तेज़ हो गई. इस गाँव के बारे में हैरान करने वाली खबर आयी है कि चीन ने तो इस गाँव को बीस साल पहले ही बसा लिया था लेकिन बीस साल तक वह इसे दुनिया की नज़रों से छुपा कर रखने में कामयाब हो गया.