जुबली न्यूज़ डेस्क
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चीन पर एक नया वायरस तैयार करने का आरोप लगाया है।
चीन को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले हरभजन ने कई अवसरों पर भारत के पड़ोसी देश को COVID -19 की उत्पत्ति और प्रसार के लिए दोषी ठहराया है।
हरभजन सिंह भी चीन की भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ 20 भारतीय सैनिकों की हत्या सहित चीन के उत्पादों का बहिष्कार या प्रतिबंध लगाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। भारत के 59 चीन मूल के ऐप को प्रतिबंधित करने के बाद उनका ताजा बयान सही है।
यह भी पढ़ें : ताज होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली हमले की धमकी
हरभजन सिंह ने स्वाइन फ्लू से संबंधित एक नए वायरस की खोज को लेकर चीन के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया, बताया जा रहा है कि यह वायरस भी महामारी का रूप लेने में सक्षम है यह खबर ऐसे वक्त में आ रही है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। अबतक चीन से फैले इस वायरस के चलते करोड़ों लोग संक्रमित हो चूक हैं और लाखों की जान जा चूकी है।
While the whole world is still struggling to deal with Covid 19 they have made another virus ready for us..🤒🤬😡 https://t.co/kCBwajGD2n
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 30, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, चीन में भी मंगलवार को कोरोनो वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, मंगलवार को वैज्ञानिकों द्वारा फ्लू के एक नए स्ट्रेन की पहचान की गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस सूअरों द्वारा फैलता है, लेकिन यह मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है और महामारी का रूप ले सकता है। नया फ्लू तनाव 2009 के स्वाइन फ्लू के समान है, लेकिन कुछ नए परिवर्तनों के साथ। जी 4 ईए एच 1 एन 1 के रूप में कहा जाता है, वैज्ञानिकों का कहना है कि उपलब्ध फ्लू वैक्सीन वायरस से प्रतिरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हो सकता है। जर्नल ऑफ द प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में लिखते हुए, वैज्ञानिकों ने कहा कि वायरस के स्वाइन उद्योग को नियंत्रित करने के उपायों पर नजर रखी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 5 लाख 66 हजार 840