जुबिली न्यूज डेस्क
चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को शंघाई में 3500 से अधिक नये मामले मिले। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि इनमें से कई मरीजों में कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि सरकार ने कोरोना प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग के लिए लॉकडाउन लगाने के फैसला किया है। आंकड़े बताते हैं कि चीन में इस महीने कोविड संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को चीन के कुल नए संक्रमितों में अकेले शंघाई में ही 70 फीसदी मरीज मिले हैं। इनमें से 50 मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं।
सोमवार से शंघाई में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है। ये पाबंदियां 1 अप्रैल तक जारी रहेंगी। स्थानीय जानकार वू फान के मुताबिक, शंघाई शहर में लगे मौजूदा लॉकडाउन का मकसद संभावित रूप से छिपे जोखिम को हटाना और सभी मामलों को खत्म करना है।
वहीं कोरोना को लेकर स्थानीय सरकार ने कहा कि शंघाई के पुदोंग और आसपास के इलाकों में सोमवार से शुक्रवार तक लॉकडाउन लग जाएगा, क्योंकि बड़े स्तर पर जांच की शुरुआत हो रही है।
यह भी पढ़ें : Oscars के मंच पर विल स्मिथ ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?
यह भी पढ़ें : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हिंदुओं को भी राज्य दे सकते हैं अल्पसंख्यक का दर्जा
यह भी पढ़ें : सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’
लॉकडाउन के दूसरे चरण में हुआंग्पु नदी के पश्चिम में बड़ा डाउनटाउन क्षेत्र शुक्रवार से 5 दिनों के लॉकडाउन की शुरुआत करेगा। नए नियमों के मुताबिक पुल और सुरंगें बंद रहेंगी, जबकि, हाईवे पर ट्रैफिक को लेकर कुछ पाबंदियां होंगी।
यह भी पढ़ें : बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायक भिड़े, एक MLA घायल, 5 सस्पेंड
यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर घिरे केजरीवाल डैमेज कंट्रोल में जुटे
यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से बहाल
सरकार ने यह भी कहा है कि तालाबंदी वाले इलाकों में सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। इसके अलावा कंपनी और फैक्ट्री भी बंद रहेंगी। हालांकि, खाने की आपूर्ति और सार्वजनिक सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा गैर-जरूरी माने गए दफ्तरों और कारोबार भी बंद रहेंगे।
कोरोना की बगड़ती स्थिति को देखते हुए खबरें आई थी कि लोग घबरा कर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में सुपरमार्केट में मौजूद खाने-पीने और घर की जरूरतों का सामान साफ हो गया है।