जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी का दौर अभी गुज़रा नहीं है. इससे बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है. ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन ने जहाँ लोगों में बेचैनी बढ़ा दी है वहीं अमेरिका में बीते 24 घंटे में दो लाख 99 हज़ार नये केस सामने आये हैं. चिंता बढ़ाने वाली एक खबर चीन के शांक्सी से सामने आयी है. शांक्सी के शहर जिनचेंग में ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग में कोरोना वायरस पाया गया है.
कोरोना की शुरुआत चीन के ही वुहान से शुरू हुई थी. इस महामारी ने दुनिया के तमाम शहरों में अनगिनत लोगों की जानें ले लीं. मौतों के आंकड़े वक्त के साथ कम ज़रूर हुए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं. चीन में हो रही सामानों की पैकिंग में अब भी कोरोना वायरस का पाया जाना यह साबित करता है कि चीन से कोरोना का प्रसार अब भी जारी है.
चीन में ऑटो पार्ट्स की पैकिंग में कोरोना को चीन के ही डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के लोकल सेंटर ने पकड़ा है. ऑटो पार्ट्स की पैकिंग में कोरोना पाए जाने के बाद इस पैकिंग के सम्पर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बताया जाता है कि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है लेकिन वह सभी सामान सील कर दिया गया है जिसकी पैकिंग में कोरोना वायरस मिला था. ऑटो पार्ट्स कम्पनी के कर्मचारियों की जाँच में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. ऑटो पार्ट्स के यह सामान तीन राज्यों में सप्लाई किये गए थे. तीनों राज्यों के स्टोर भी सील कर दिए गए हैं.
चीन के लिए चिंता की बात यह है कि इन ऑटो पार्ट्स के तीन राज्यों में पहुँचने के दौरान यह कितने लोगों के सम्पर्क में आया है उसका पता करना और उन स्थानों को सैनेटाइज़ करने का काम फ़ौरन नहीं किया गया तो यह वायरस 28 दिन तक जिंदा रह सकता है. इन 28 दिनों में एक भी व्यक्ति उसके सम्पर्क में आ गया तो कोरोना का वहीं से विस्तार भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : बगैर बैट और बॉल के शुरू होने वाली है महेन्द्र सिंह धोनी की दूसरी पारी
यह भी पढ़ें : वर्षा राउत को देने हैं 55 सवालों के जवाब, हर सवाल है एक लाख का
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसने से निकलने वाला वायरस हवा में दो से तीन घंटे जिंदा रहता है लेकिन यह गत्ते पर पहुँच जाए तो इसकी उम्र 24 घंटे की हो जाती है. प्लास्टिक सुर स्टील पर यह दो से तीन दिन जिंदा रह सकता है.
कोरोना की वजह से दुनिया में अब तक आठ करोड़ 54 लाख 98 हज़ार 595 लोग संक्रमित हुए. इनमें 18 लाख 50 हार 605 लोगों की मौत हो गई.