जुबिली न्यूज़ डेस्क
चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इन दिनों दोनों देश ‘अनानास’ को लेकर आमने-सामने हैं। ताइवान की अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ने के बाद चीन तइपे के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से परहेज नहीं कर रहा है। इसी क्रम में चीन ने अब ताइवन से आयतित अनानास पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद ताइवानी लोगों में रोष है।
चीन के इस प्रतबिंध के बाद ताइवान के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों से अनानास स्थानीय अनानास उत्पादकों का समर्थन करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़े:डंके की चोट पर : जिस रानी का मन्दिर है उसका भी किला ढह गया मोदी जी
ये भी पढ़े: राकेश टिकैत का अब ये हैं नया प्लॉन
वहीं चीन ने इस प्रतिबंध के पीछे तर्क देते हुए कहा कि वहां से आने वाले अनानास में कीट पाए गए हैं। चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स ने घोषणा की है कि यह निलंबन 1 मार्च से प्रभावी होगा। चीनी अधिकारियों ने दावा किया कि 2020 में ताइवान से भेजे गए ताजा अनानास के कई बैचों में माइलबग्स पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़े:मां के सामने किशोरी को उठा ले गए बदमाश, कुछ घंटो बाद इस हालत में छोड़ा
ये भी पढ़े: बिपाशा ने अपनी इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर लगाई आग